Principal Message

 

ARCHANA MEMORIAL S.G.M. INTER COLLEGE ETAWAH

 

प्रिय प्रबुद्ध स्नेही बंधुओ,
यह अत्यंत गौरव व असीम हर्ष का विषय है कि आपके स्नेह शक्ति, सहयोग शुभ सानिध्य एवं विद्यालय परिवार के पुरुषार्थी कर्मठ व पारंगत शिक्षकों के परिश्रम के कारण हमारे विद्यालय ने अल्पावधि में विकास , यश व कीर्ति का जो चरम प्राप्त किया है वह अन्यत्र दुर्लभ है ।शिक्षा जगत में विद्यालय की विपुल विद्यादेयता सांस्कृतिक सुरभि , अनुशासित परिवेश प्रतिस्पर्धात्मक जागरूकता एवम् जीवनापयोगी शिक्षा दर्शन चर्चा का एक विशद विषय है। यह कथन गर्वोक्ति न होगा कि हमने ध्येय कितना कठिन क्यो न हो , हौसला है तो मंजिल झुकी का मर्म स्पर्श कर जनपद के शैक्षिक जगत में नव्य व भव्य आयाम स्थापित किए हैं। क्योंकि जिसके विचार पुनीत, परिशुद्ध व उन्नत होते है वे उतनी ही ऊंची उड़ान करने में सर्वथा समर्थ है । ऐसा मेरा गंतव्य है।

आज हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम शिक्षा को नौकरी के श्रोत का संकुचित स्वरूप न देकर आगामी पीढ़ी के समक्ष ऐसा विशाल विटप खड़ा करे जिसकी सघन छाव में बैठकर व मानवता आत्मानुशासन, नैतिकता व आत्मबोध का पाठ पढ़ सकें ही राष्ट्र के विकास में अपनी श्रेष्ठता सहभागिता प्रदान कर सके ।
इसी विचार से अनुप्रमाणित हमारा विद्यालय आज के उदभ्रांत परिवेश में जनपद की नवीन पीढ़ी को उचित व आदर्श जीवनापयोगी शिक्षा , प्रबल व्यक्तित्व , उत्कृष्ट चिंतन, निष्कलुश नैतिक चेतना एवं भारतीय गौरव मानस का सृजन करने में प्राणपण से प्रयासरत हैं और भविष्य में भी रहेगा। हमारा एकमात्र ध्येय उच्चस्तर का अनुशासन एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है।

 

Asra Ahmed (Principal)