Manager Message
ARCHANA MEMORIAL S.G.M. INTER COLLEGE ETAWAH
विद्यालय का मूलोंउद्देश्य विद्यार्थियों का समुचित एवं सर्वांग मानसिक विकास
आधुनिक शिक्षा प्रणाली प्रतियोगिताओं पर आधारित है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में व्यक्ति संघर्ष के पश्चात सफलता वरण कर पर पाता है । हमारा मत है कि विद्यार्थी जीवन से ही छात्र-छात्राओं में प्रतियोगितात्मक भावनाओं का वीजारोपण कर दिया जाये जाए जिससे वे आगामी समय की बैम्याश्ता में साम्यता स्थापित करके अपने जीवन को स्वर्णिम बना सके ।
हमारे विद्यालय का मूलोदेश्य विद्यार्थियों का समुचित एवं सर्वांग मानसिक विकास करना है । इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए हमारा प्रयत्न रहता हैं कि वर्तमान आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विज्ञानिक प्रशासक एवं राजनेता तैयार कर शिक्षा के मूलभूत उद्देश्यो को प्राप्त कर सकें।
हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास भी है कि शिक्षा के क्षेत्र मे इटावा का यह शिक्षा निकेतन नित नए नए आयाम स्थापित करने में सफल रहेगा।
विवेक यादव प्रबंधक